जनपद पौड़ी के 15 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की मतगणना 31 जुलाई (गुरुवार) को संपन्न होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 180 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिन पर 1970 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 1023 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 316 होमगार्ड, 304 पीआरडी स्वयंसेवक और एक अतिरिक्त पीएसी कंपनी शामिल है।
जनपद पौड़ी में कुल 1166 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 187 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 4 पद रिक्त हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 370 पदों में से 24 पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं 2052 ग्राम पंचायत सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
मतगणना के लिये 15 विकासखंडों में 180 टेबल लगायी गयी हैं। विकासखंड दुगड्डा, नैनीडांडा, रिखणीखाल, पोखड़ा, कल्जीखाल और कोट में मतगणना के लिये 10-10 टेबल लगायी गयी हैं। विकासखंड बीरोंखाल, एकेश्वर, द्वारीखाल, थलीसैंण व पाबौ में 14-14 टेबलों पर मतगणना होगी। विकासखंड पौड़ी व जयहरीखाल में 13-13, विकासखंड यमकेश्वर व खिर्सू में 12-12 टेबलों पर मतगणना होनी है।
विकासखंड पोखड़ा, खिर्सू, द्वारीखाल, कोट, एकेश्वर, नैनीडांडा, रिखणीखाल, पाबौ, कल्जीखाल व पौड़ी में विकासखंड सभागार में मतगणना स्थल बनाये गये हैं। वहीं विकासखंड दुगड्डा में मतगणना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुगड्डा, बीरोंखाल में जसवंत सिंह रावत पॉलिटेक्निक बीरोंखाल, जयहरीखाल में राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल और यमकेश्वर की जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर में होगी। जबकि विकासखंड थलीसैंण की मतगणना बीडीसी हॉल व विकासखंड के स्टॉफ कक्ष में संपन्न होगी।


Post a Comment