उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में बनने जा रही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में राज्य के अग्निवीरों की सीधी भर्ती की जाएगी। इस फोर्स में 80 से अधिक युवाओं को शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस विशेष फोर्स का गठन बाघों के संरक्षण और अवैध शिकार की रोकथाम के लिए किया जा रहा है। अग्निवीरों को इस फोर्स में तैनात कर वन्यजीव अपराधों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, ये जवान जंगलों में गश्त, खुफिया जानकारी एकत्र करना और शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इससे न केवल बाघ संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी बल्कि अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सीएम धामी ने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह फोर्स ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और GPS ट्रैकिंग जैसे उपकरणों का उपयोग करेगी। इसके जरिए बाघों के आवासीय क्षेत्रों की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीव संरक्षण को राष्ट्र सेवा की भावना से जोड़ते हुए अग्निवीरों को एक नया दायित्व सौंपा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने से उन्हें इलाके की भौगोलिक और पर्यावरणीय परिस्थितियों की बेहतर समझ होगी, जिससे संरक्षण कार्य और अधिक प्रभावी हो सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे न केवल अवैध शिकार में कमी आएगी, बल्कि यह मॉडल सफल रहने पर देश के अन्य टाइगर रिजर्व और संरक्षित क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।

Post a Comment