नाबालिग बेटी के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार पूर्व भाजपा महिला नेता और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को जिला कारागार से निकालकर रानीपुर कोतवाली लाई, जहां एसआईटी की टीम उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस दोनों आरोपियों को मथुरा और आगरा ले जाएगी, जहां से डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने की तैयारी है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला नेता ने पुलिस रिमांड पर भेजे जाने से पहले आरोप लगाया था कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़ते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि निष्पक्ष जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Post a Comment