कोटद्वार: ग्रास्टनगंज में हाथियों ने घर में घुसकर किया भारी नुकसान, परिवार ने छत पर भागकर बचाई जान


 कोटद्वार रेंज से सटे सनेह क्षेत्र के ग्रास्टनगंज में रविवार रात हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने एक आवासीय घर का मेन गेट और किचन का दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुसकर घरेलू सामान तहस-नहस कर दिया। घटना के समय परिवार ने छत पर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

पीड़ित आशुतोष नेगी ने बताया कि हाथियों का झुंड रात करीब 9 बजे उनके घर में घुस आया। हाथियों ने सबसे पहले लोहे का मुख्य द्वार तोड़ा, फिर किचन के दरवाजे को भी तहस-नहस कर घर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने घर के आंगन में रखी पानी की टंकी, बाल्टी, बाइक सहित तमाम सामान को नुकसान पहुंचाया, और घर के अंदर घुसकर सूंड के जरिए सारा सामान बिखेर दिया।

परिवार के सदस्य दहशत में आकर छत पर भाग गए, जिससे उनकी जान बच सकी। हाथियों ने परिसर में लगे फलदार पेड़ और खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही कोटद्वार रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मी हाथियों के झुंड को आबादी से दूर जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रहे।

सोमवार को पीड़ित परिवार ने लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने व हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की।

स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से अपील की है कि जंगल से सटी बस्तियों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और चेतावनी सिस्टम लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post