श्रीनगर गंगा दर्शन से आगे पौड़ी रोड पर मंगलवार सुबह एक गुलदार ने 32 वर्षीय युवक पर अचानक हमला कर दिया। घायल युवक क्षेत्र में मजदूरी एवं ठेकेदारी का कार्य करता है और कार्य स्थल पर ही निवास करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक सुबह शौच के लिए निकला था, इसी दौरान झाड़ियों से निकले गुलदार ने उस पर झपट्टा मारा। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर कर दिया गया है, जहां उसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से इलाके में गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाने और रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment