'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीज़न में उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 करोड़ रुपये की राशि जीत ली है। इस ऐतिहासिक क्षण का प्रसारण सोनी टीवी के रियलिटी शो 'केबीसी 17' के हालिया एपिसोड में किया गया, जिसमें आदित्य ने अपनी बुद्धिमत्ता और संयम के दम पर करोड़पति बनने का गौरव हासिल किया।
'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का आगाज़ 11 अगस्त को हुआ था और पिछले सप्ताह के अंतिम एपिसोड में आदित्य कुमार ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई। शो के होस्ट, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आदित्य की मज़ेदार बातचीत और शानदार खेल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
सोनी टीवी के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किए गए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आदित्य अब 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल तक पहुँच चुके हैं। अब पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह इस ऐतिहासिक रक़म को जीतकर नया कीर्तिमान रच पाएंगे।
आदित्य कुमार ने बताया कि उनका कॉलेज के दिनों से सपना था कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लें। उन्होंने मज़ाक में अपने दोस्तों से यह भी कहा था कि उन्हें केबीसी के लिए चुना गया है। दोस्तों ने इस खुशी में वीडियो शूट के लिए नए कपड़े तक ख़रीद लिए थे, लेकिन बाद में सबकुछ हंसी-मजाक बनकर रह गया।
आदित्य ने आगे बताया, "इस बार जब केबीसी का असली कॉल आया, तो किसी को यकीन नहीं हुआ। मैसेज दिखाने के बाद ही दोस्तों ने भरोसा किया।” इस पर अमिताभ बच्चन ने हँसते हुए कहा, “आप न सिर्फ़ पहुंचे, बल्कि बहुत ऊपर पहुंच गए हैं।”
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव ऐप पर किया जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या आदित्य कुमार 7 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर केबीसी के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा पाते हैं या नहीं।

Post a Comment