कोटद्वार: घर में घुसकर मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार


कोटद्वार में 17 अगस्त को आमपड़ाव क्षेत्र के कुछ लोगों ने एक स्थानीय निवासी के घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज की थी। जिसपर पीड़ित सलीम हुसैन, निवासी आमपड़ाव कोटद्वार, ने कोतवाली कोटद्वार में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सलाउद्दीन, एहसान, इकराम, इरफान, ईनाम तथा साहिल नामक व्यक्तियों ने उनके घर में जबरन घुसकर मारपीट की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मारपीट की इस गंभीर घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा अपराध संख्या 207/2025 धारा 191(2), 191(3), 333, 352, 351(2), 118(2), 308(5), 74 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच और पुलिस कार्रवाई:
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए गए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि यह विवाद ज़मीनी रंजिश के चलते हुआ था।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते:

  1. सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, निवासी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  2. एहसान, निवासी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  3. इकराम, निवासी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  4. इरफान, निवासी लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  5. ईनाम पुत्र अल्लादिया, निवासी लकड़ीपड़ाव पनियाली तल्ली सुखरौ, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल

Post a Comment

Previous Post Next Post