उत्तराखंड : गढ़वाल में भारी बारिश का अलर्ट, 6 अगस्त को सभी विद्यालय रहेंगे बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताज़ा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 06 अगस्त, 2025 (बुधवार) को गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जनपद गढ़वाल के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय नदी-नालों व गदेरों में जल प्रवाह बढ़ने की आशंका को देखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के समीप जाने से बचें।

Post a Comment

Previous Post Next Post