उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव (खीरगंगा) में मंगलवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कई घरों, होटलों और दुकानों में मलबा घुस गया। कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
हर्षिल से सेना, SDRF और पुलिस की टीमें भटवाड़ी क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई हैं।
वहीं बड़कोट तहसील की बनाल पट्टी में तेज बारिश से गदेरे में करीब 18 बकरियाँ बह गईं। लगातार बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है।
प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम चेतावनी का पालन करने की अपील की है।

Post a Comment