उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार में शिवालिक पर्वतमाला से भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से नुकसान की खबर है।
यह घटना हरिद्वार के अप्पर रोड स्थित काली मंदिर के पास की बताई जा रही है, जहां भारी बारिश के चलते शिवालिक पहाड़ियों से भारी मात्रा में मलबा नीचे गिर गया। मलबा सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही, सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे का जाल भी इस भूस्खलन की चपेट में आ गया।
रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मलबा गिरने की वजह से ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बाधित है। राहत और मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। घटनास्थल पर आपदा प्रबंधन की टीमें और रेलवे इंजीनियरिंग स्टाफ मौजूद हैं, जो ट्रैक को फिर से चालू करने के लिए काम कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और आवश्यक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क में रहने की अपील की है।

Post a Comment