पौड़ी गढ़वाल: चट्टान से गदेरे में गिरकर शिक्षक की मौत

जिले के बनाणी ग्रामसभा मंझोली, पट्टी ढाईज्यूली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति की चट्टान से फिसलकर गदेरे (नाले) में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान 44 वर्षीय देवेन्द्र लाल, पुत्र पानू लाल, निवासी ग्राम कंडारा, विकासखंड अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है। वे राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और विद्यालय के प्रधानाचार्य को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है, वहीं शिक्षा विभाग में भी गहरा दुःख व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post