कोटद्वार समेत पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बीते कई घंटों से जारी बारिश के चलते सड़कें बंद हो गई हैं, पुल बह चुके हैं और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग NH-309 अन्तर्गत पौड़ी-पाबौं-पैठाणी मार्ग पर कलगढ़ी के पास एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पौड़ी-रामनगर मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा जनपद के कई ग्रामीण मोटर मार्ग भी मलबा और भूस्खलन के कारण बंद हो चुके हैं।
मौसम विभाग, देहरादून द्वारा पूर्व में चेतावनी जारी की गई थी कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। उसी के अनुरूप पौड़ी जनपद के पाबौ क्षेत्र में देर रात से भारी वर्षा जारी है, जिसके चलते कई गांवों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में कई पशुपालकों की गौशालाएं ढह गई हैं, जिससे उनकी कई गायें और बकरियां दबकर मर गईं।
पाबौ से पैठाणी जाने वाला मुख्य पुल भी कलगढ़ी में बह गया है, जिससे पूरे क्षेत्र का संपर्क टूट चुका है। जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मार्गों को जल्द से जल्द खोला जाएगा और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Post a Comment