हरिद्वार के झबरेड़ा कस्बे में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सहारनपुर रोड स्थित भगवान शिव मंदिर की सीढ़ियों पर हुआ, जहां तीन दोस्त बैठे हुए थे। अनियंत्रित खाद से लदा ट्रक सड़क से करीब 40 फीट दूर जाकर मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गया और वहां बैठे तीनों दोस्तों को कुचल दिया।
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। भक्तोंवाली निवासी तीन किशोर—कार्तिक (17), आयुष (16) और सौरभ (17)—मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से एक ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गया और तीनों दोस्तों को कुचल दिया। ट्रक की टक्कर से मंदिर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक के नीचे फंसे तीनों दोस्तों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार्तिक की मौत हो चुकी थी। घायल आयुष और सौरभ को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहारनपुर-मंगलौर मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम हो गई और लगभग 11 घंटे तक चली इस धरने को पुलिस ने सुबह किसी तरह से समाप्त कराया। ग्रामीणों ने ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
धरने की स्थिति को काबू करने के लिए आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, और अंततः थाना प्रभारी अजय सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment