नैनीताल: भीमताल में मिला बर्ड फ्लू का पहला मामला, 40 मुर्गियों की हुई मौत, प्रशासन अलर्ट


नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के पांडेगांव गांव में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। एक स्थानीय मुर्गीबाड़े में अचानक 40 मुर्गियों की मौत के बाद भेजे गए सैंपलों में से एक में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांडेगांव स्थित मुर्गीबाड़े से सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजे गए थे। जांच में एक मुर्गी में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) की पुष्टि हुई। इसके बाद संबंधित मुर्गीबाड़े को तुरंत सैनिटाइज करा दिया गया है।

प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रभावित क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फार्मों की नियमित निगरानी की जाएगी। अगले तीन महीनों तक हर 15 दिन में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। पशुपालन विभाग की टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं और किसी भी असामान्य मौत की सूचना तत्काल विभाग को देने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि पहले ही ऊधमसिंह नगर और उत्तर प्रदेश से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। इन इलाकों में पिछले महीने बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post