नगर उद्योग व्यापार संघ कार्यालय में गुरुवार को व्यापार संघ की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें "वोकल फॉर लोकल" अभियान पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में कोटद्वार के व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत की उपस्थिति ने बैठक को एक नई दिशा प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में ‘वोकल फॉर लोकल’ की महत्ता को रेखांकित करते हुए स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों और व्यापार को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।
नगर उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने व्यापारियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वस्त किया कि इनका जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ सदैव व्यापारियों के हित में काम करता आया है और भविष्य में भी स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
बैठक के दौरान लालढांग-चिरलरखाल मार्ग और रामनगर-कांडी मार्ग को खोलने की आवश्यकता पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। यह बताया गया कि इन मार्गों के सुचारु होने से कोटद्वार के व्यापार को नई गति मिलेगी और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नगर अध्यक्ष ने कहा कि इन मार्गों को खुलवाने के लिए जो भी प्रयास आवश्यक होंगे, वह उसके लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं।
नगर उद्योग व्यापार संघ को विश्वास है कि यह पहल कोटद्वार के व्यापारिक समुदाय को मजबूत बनाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी।
बैठक में विवेक अग्रवाल, लाजपत राय भाटिया, अजय गुप्ता, सेवक राम मनुजा, प्रवीण भाटिया, विक्की गोयल, बीरेंद्र रावत, राजदीप माहेश्वरी, कुंज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment