उत्तराखंड के श्रीकोट गांव (पोखड़ा रेंज) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक गुलदार ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 8 बजे की है। मृत बच्ची की पहचान रिया (4) पुत्री जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुलदार ने बच्ची पर अचानक हमला किया और उसे घसीटते हुए घर से दूर ले गया। परिवार वालों ने जब बच्ची को नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद बच्ची का शव घर से थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और गुलदार की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। साथ ही उन्होंने जंगल से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी अपील की है।

Post a Comment