कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने सोमवार को पूजा विहार, चन्द्रबनी क्षेत्र में चलाए गए सघन चेकिंग और सत्यापन अभियान के दौरान अवैध रूप से रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान यासमीन और राशिदा बेगम के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर भी बरामद किया है।
देहरादून पुलिस के अनुसार, नियमों के तहत दोनों महिलाओं को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी एसएसपी देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत जिलेभर में अवैध रूप से रह रहे लोगों, फर्जी दस्तावेजों पर रहने वालों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इसी अभियान के तहत धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले और छद्मवेश धारण कर लोगों को ठगने वाले फर्जी बाबाओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

Post a Comment