उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने जारी किया एडमिट कार्ड, 21 सितंबर को होगी परीक्षा


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और अन्य पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि और समय

UKSSSC द्वारा VDO सहित विभिन्न पदों पर यह लिखित परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

416 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 416 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें निम्नलिखित प्रमुख पद शामिल हैं:

  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
  • ग्राम पंचायत अधिकारी
  • राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल)
  • सहायक समीक्षा अधिकारी
  • व्यक्तिगत सहायक
  • सहायक अधीक्षक
  • स्वागती और सहायक स्वागती

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

सबसे पहले UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – sssc.uk.gov.in

  1. होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  2. अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
  3. लॉगिन के बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. अंत में, एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।

परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
  • एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए उसका प्रिंट आउट साथ लेकर जाएं।
  • वैध फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य है।
  • परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post