राजधानी देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार सुबह श्यामपुर के आदर्श विहार इलाके में स्थित चाय बागान में एक अज्ञात युवती का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद हालत में बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह चाय बागान क्षेत्र में स्थानीय लोगों की नजर एक संदिग्ध प्लास्टिक के कट्टे पर पड़ी। कट्टे की हालत और स्थान पर संदेह होने पर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टे को खोला, तो अंदर से एक युवती का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मुंह से निकला खून, हाथ-पांव पर खरोंचें
शुरुआती जांच में शव पर किसी गंभीर चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन युवती के मुंह से खून निकल रहा था और हाथ-पांव पर खरोंचों के निशान पाए गए हैं। इससे हत्या की आशंका को बल मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए भेज दिया है, जिससे मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।
हत्या की आशंका, सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता चल सके कि शव को यहां कब और किसने लाकर फेंका।
अब तक नहीं हुई मृतका की पहचान
एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत विहार थाना पुलिस तेजी से जांच कर रही है। अभी तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है ताकि युवती की पहचान की जा सके। साथ ही, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Post a Comment