मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में आयोजित 'GST बचत उत्सव' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर जीएसटी दरों में की गई कटौती के प्रति जनजागरूकता फैलाने तथा आम नागरिकों को इसके प्रत्यक्ष लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर के स्थानीय बाजार का दौरा किया और व्यापारियों से संवाद कर नई जीएसटी दरों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे घटे हुए जीएसटी स्लैब की जानकारी आम लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक इसका लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल छोटे उद्योगों को बल मिलेगा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर ‘वोकल फॉर लोकल’ को आगे बढ़ाएं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करें।"
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए आर्थिक सुधारात्मक फैसलों का उद्देश्य आम जनता को राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ गृहिणियों, छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्गीय परिवारों तक पहुंच रहा है। ‘GST बचत उत्सव’ जैसे कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद का माध्यम बनते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों ने दैनिक उपयोग के उत्पादों पर टैक्स दरों में हुई कटौती के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से घरेलू बजट पर बोझ कम हुआ है और आमजन को वास्तविक राहत मिली है।

Post a Comment