काशीपुर में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

 


बीते दिनों काशीपुर में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अली खां मोहल्ला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सोमवार को क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोज़र चलाकर अवैध कब्ज़ों को ध्वस्त किया।

सुबह से ही जेसीबी मशीनों के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। दो बुलडोज़र लगातार कार्रवाई में जुटे रहे और कई स्थायी तथा अस्थायी निर्माणों को जमींदोज़ कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रही ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई हालिया उपद्रव की घटनाओं के मद्देनज़र कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि उपद्रव फैलाने वालों और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सरकार किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि शहर में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post