उत्तराखंड में मॉनसून सीजन के चलते लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जहरीले कीड़े-मकोड़ों और सांपों का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी बीच देहरादून के झाझरा रेंज स्थित शिवनगर बस्ती से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां घर में सो रहे एक युवक की सांप के डसने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान अनुराग के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात अनुराग अपने कमरे में सोया हुआ था। देर रात अचानक उसे महसूस हुआ कि उसके पैर पर किसी कीड़े ने काटा है। जब उसने उठकर लाइट चालू की तो कमरे में एक सांप को देखा और तत्काल अपने परिजनों को जगाया। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहसपुर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज की क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू ने तत्काल टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने घर के भीतर से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया है।
क्षेत्राधिकारी पनेरू ने बताया कि सर्पदंश से हुई मौत के मामलों में तीन लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है। इसके लिए मेडिकल या पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनिवार्य होती है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment