UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई: हरिद्वार के सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित


UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार ने पहली बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। जनपद हरिद्वार के परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट (केंद्र कोड-1302) में ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) को प्रथम दृष्टया ड्यूटी में घोर लापरवाही का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान उक्त केंद्र पर एक अभ्यर्थी द्वारा मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र के 12 सवाल बाहर भेजे जाने की घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह पुष्टि हुई कि परीक्षा केंद्र पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से बड़ी लापरवाही हुई है।

UKSSSC सचिव की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने यह निर्णय लिया। आदेश के अनुसार, परीक्षा आयोजन जैसे संवेदनशील कार्य में लापरवाही, कर्तव्यों के प्रति असंवेदनशीलता, और नियमों की अनदेखी के चलते K.N. तिवारी को निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही अब वे आयुक्त, ग्राम्य विकास कार्यालय, पौड़ी से संबद्ध रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post