हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भभूतावाला बाग में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिला अस्पताल में तैनात ड्राइवर मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को रानीपुर कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
11 साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश पुजारी पिछले करीब 11 वर्षों से शिवलोक कॉलोनी निवासी पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पिंकी स्थानीय स्तर पर एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की एक आठ वर्षीय बेटी भी है। बताया जा रहा है कि मुकेश की पहले भी शादी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं, जो उससे अलग रहते हैं।
सुबह 3 बजे हुआ था झगड़ा
शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे मुकेश पिंकी के घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बहस के दौरान मुकेश ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से पिंकी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के तुरंत बाद मुकेश सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।
शक के चलते हुआ कत्ल
एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी सदर निशा यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुकेश को पिंकी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। पुलिस का मानना है कि इसी संदेह ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी नजर रख रही है।

Post a Comment