हरिद्वार: कक्षा 1 की छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

 


देवभूमि उत्तराखंड से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा 1 की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली लंढोरा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ाने वाला शिक्षक इसरान पिछले कुछ दिनों से मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।

बताया जा रहा है कि जब बच्ची ने विरोध किया, तो आरोपी शिक्षक ने उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण बच्ची कई दिनों तक चुप रही, लेकिन बुधवार को हिम्मत जुटाकर उसने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई।

परिजनों ने तुरंत स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक इसरान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।

इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post