देहरादून के स्कूल में छात्रों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

 


देहरादून के रायपुर ब्लॉक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बांध विस्थापित बंजारावाला में छात्रों से मजदूरी करवाए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में बच्चों को फावड़ा, बेलचा और तसला लेकर रेत-बजरी उठाते हुए देखा गया। इस घटना ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 अक्टूबर को घटित हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजू मनादुली (मूल पद – सहायक अध्यापक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कृत्य न केवल छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि "निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009" की धारा-13 का स्पष्ट उल्लंघन है।

विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि बच्चों से इस प्रकार का शारीरिक श्रम करवाना विद्यालय प्रधान की घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। घटना के साक्ष्य उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर द्वारा प्रस्तुत किए गए पत्रों और वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

सस्पेंशन के दौरान अंजू मनादुली को वित्त हस्त पुस्तिका के प्रावधानों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता और अन्य अनुमन्य प्रतिकर भत्ते दिए जाएंगे, बशर्ते वह यह प्रमाणित करें कि वह किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में संलग्न नहीं रही हैं। निलंबन अवधि में उन्हें उप शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा), रायपुर के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित शिक्षक का पक्ष सुनते हुए 30 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपें।

Post a Comment

Previous Post Next Post