कोटद्वार: खोह नदी में नहाने गए सात वर्षीय बालक की मौत


राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में उस समय हड़कंप मच गया जब सात वर्षीय बालक उजेर को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया है कि उजेर की मौत किसी आपराधिक कारण से नहीं, बल्कि एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के कारण हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उजेर पुत्र अमीन अहमद, निवासी ग्रास्टनगंज, कोटद्वार, सुबह खोह नदी में नहाने गया था। नहाते समय ऊपर से अचानक एक पत्थर गिरा, जो सीधे उसके सिर पर आकर लगा। इस हादसे में उजेर को गंभीर चोट आई। परिजन उसे तुरंत राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी प्रकार का आपराधिक या संदिग्ध पहलू सामने नहीं आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post