उत्तराखंड: बारातियों से भरी स्कॉर्पियो 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

 


जनपद टिहरी गढ़वाल में गूलर–मोटर मार्ग पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र से एक बारात नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी। बारात में शामिल पांच युवक — विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23), आशीष कलूड़ा (26), तनुज पुंडीर (26) और निखिल रमोला (21) — स्कॉर्पियो वाहन से नाई गांव की ओर जा रहे थे। सभी युवक श्यामपुर क्षेत्र, ऋषिकेश के निवासी बताए जा रहे हैं।

रात करीब 8 बजे, जब वाहन गूलर से लगभग 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के पास पहुंचा, तभी चालक का नियंत्रण स्कॉर्पियो से हट गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद, गंभीर रूप से घायल निखिल रमोला ने हिम्मत जुटाकर अपने एक दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी और लोकेशन साझा की। इसके बाद दोस्त ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

तीन की मौके पर मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती

एसडीआरएफ टीम के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दल को मृतकों और घायलों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निखिल रमोला और तनुज पुंडीर गंभीर रूप से घायल हैं।
दोनों घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

खुशी का माहौल मातम में बदला, लोगों ने मांगी सुरक्षा व्यवस्था

इस दर्दनाक हादसे के बाद बारात का खुशीभरा माहौल मातम में बदल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग लगातार दुर्घटना संभावित क्षेत्र बनता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रेलिंग तथा चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post