उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। राज्य के आठ जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है  मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शेष जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।

मौसम की गंभीर चेतावनी को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने 5 से 7 अक्टूबर तक जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और निर्माण कार्यों पर अस्थायी रोक लगा दी है। इन दिनों भारी से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

तीन दिन रहेगा मौसम का प्रभाव

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार, उत्तराखंड में निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से 8 अक्टूबर तक तेज बारिश के आसार हैं। 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की स्थिति बन सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post