सुपरस्टार रजनीकांत ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर, किए बद्री विशाल के दर्शन



दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को उत्तराखंड स्थित भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

जानकारी के अनुसार, रजनीकांत सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों की निगरानी में उन्होंने दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर मंदिर परिसर में प्रवेश किया और श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।

बताया जा रहा है कि रजनीकांत हर वर्ष अध्यात्मिक अनुभव और आत्मिक शांति के लिए श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा करते हैं। इस दौरान उन्होंने मंदिर की दिव्यता और वातावरण की सराहना की और कुछ समय ध्यान साधना में भी बिताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post