कोटद्वार: खोह नदी में रेत छानते समय मलबे में दबा श्रमिक, गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर


गुरुवार सुबह खोह नदी के गाड़ीघाट क्षेत्र में रेत छानने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 60 वर्षीय श्रमिक रामगोपाल मिट्टी की ढंग गिरने से मलबे में दब गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, गाड़ीघाट निवासी रामगोपाल हर दिन की तरह गुरुवार सुबह खोह नदी में रेत छानने गया था। जिस स्थान पर वह काम कर रहा था, वहां मिट्टी की एक ऊंची ढंग थी। अचानक ढंग भरभरा कर गिर पड़ी और रामगोपाल मलबे में पूरी तरह दब गया।

घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। राहत की बात यह रही कि मलबा हटाते समय रामगोपाल का सिर दिखाई दे गया, जिससे उसे समय रहते बाहर निकाला जा सका। हालांकि, उसके शरीर में गंभीर चोटें आईं और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

प्राथमिक उपचार के लिए रामगोपाल को बेस अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post