पौड़ी के SSP लोकेश्वर सिंह का हुआ ट्रांसफर, सर्वेश पंवार संभालेंगे नई जिम्मेदारी

 


उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह का तबादला कर दिया गया है, जबकि चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार को पौड़ी का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। सर्वेश पंवार जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

सूत्रों के अनुसार, एसएसपी लोकेश्वर सिंह का ट्रांसफर उनके संयुक्त राष्ट्र (UN) से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन के बाद किया गया है। अब वे शांति स्थापना, संस्थागत अखंडता और सतत विकास जैसे वैश्विक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे।

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह ने बीते 11 वर्षों में हरिद्वार, देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं। उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पुलिस अभियानों और सुधारात्मक कदमों को भी सराहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post