शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 75वीं जनपद स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। रविवार को हुए इस आयोजन का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पौड़ी अस्मिता नेगी ने किया। उन्होंने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में रांसी स्टेडियम में विभिन्न वर्गों में खेल आयोजित किए गए, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पौड़ी ब्लॉक ने अंडर-19 टेबल टेनिस बालक एवं बालिका वर्ग और बालक हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दुगड्डा ब्लॉक ने अंडर-19 बालिका हैंडबॉल में बाजी मारी; द्वारीखाल ब्लॉक ने अंडर-19 खो-खो में जीत दर्ज की, रिखणीखाल ने बालिका कबड्डी और वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पाया, थलीसैंण ने बालिका कबड्डी (उपविजेता) व अंडर-17 कबड्डी में जीत हासिल की, जयहरीखाल वॉलीबॉल में द्वितीय रहा, टेबल टेनिस अंडर-17 बालिका वर्ग में नंदनी, सिमरन और आकृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया, जबकि बालक वर्ग में अनीष कुमार, विवेक और सूरज ने क्रमशः स्थान हासिल किया; यमकेश्वर ने अंडर-14 बालक कबड्डी में प्रथम, एकेश्वर ने बालक (द्वितीय) व बालिका (उपविजेता) वर्ग में स्थान प्राप्त किया, नैनीडांडा ने अंडर-14 बालिका कबड्डी में जीत दर्ज की और अंडर-14 बालिका टेबल टेनिस में घनिष्ठा पटेल, सानवी और वैशाली क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं।
इस अवसर पर बालेश्वर प्रसाद, जयदीप रावत, रघुराज चौहान, चंद्रमोहन असवाल, केशर असवाल, नरेश जुयाल, प्रमोद नेगी, मृदुला, रचना, पूजा, और जयकृत भंडारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment