कोटद्वार: हाथी के हमले में वृद्ध घायल, अस्पताल में भर्ती – वन विभाग सक्रिय


दुगड्डा विकासखंड के सिमलना मल्ला गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब शौच के लिए घर से निकले 60 वर्षीय सोमप्रकाश पर एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हमला सुबह लगभग छह बजे हुआ, जब सोमप्रकाश अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी ने वृद्ध को सड़क पर देखते ही ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क से नीचे खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी देर तक सोमप्रकाश के घर न लौटने पर परिजन उन्हें खोजते हुए मौके पर पहुंचे। खाई से आती उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने उन्हें ढूंढ निकाला।

गंभीर चोटें आने के कारण घायल सोमप्रकाश को तत्काल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के रेंजर विपिन चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है और हाथी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post