UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI जाँच की अधिसूचना जारी, जल्द उत्तराखंड पहुंचेगी टीम

 


UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिफारिश पर CBI जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। 36 दिन बाद आई इस मंजूरी के बाद अब CBI की टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचकर जांच की कमान अपने हाथ में लेगी।

सूत्रों के अनुसार, CBI मौजूदा SIT टीम से सभी जरूरी दस्तावेज और साक्ष्य अपने कब्जे में लेगी। एजेंसी जल्द ही कुछ संदिग्धों पर कार्रवाई भी शुरू कर सकती है।

इससे पहले, 11 अक्टूबर को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री धामी को सौंपी थी। रिपोर्ट सौंपे जाने के कुछ घंटे बाद ही UKSSSC ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था।

रिपोर्ट में छात्रों की जनसुनवाई और साक्ष्यों के आधार पर गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। प्रदेशभर में हुए छात्र आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों के बाद मुख्यमंत्री धामी ने CBI जांच की घोषणा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र को औपचारिक रूप से जांच की सिफारिश भेजी थी, जिस पर अब केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post