उत्तराखंड में 11 नवंबर को लगेगा बृहद रोजगार मेला, 35 से अधिक कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से 11 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रपुर में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देशभर की 35 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 1500 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह मेला विशेष महत्व रखता है। आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती मना रहा है। इस अवसर पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं आयोजनों की श्रृंखला में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा यह रोजगार मेला युवाओं को स्वरोजगार एवं नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रखा गया है।

मेले में मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस सेक्टर, फार्मा और हेल्थ केयर सहित कई क्षेत्रों की नामी कंपनियां भाग लेंगी। ये कंपनियां अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवारों को मेले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा धारक युवा भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति, आधार कार्ड, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।

रोजगार मेले से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रपुर से संपर्क कर सकते हैं या दूरभाष संख्या 05944-250691 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post