कोटद्वार में 15 से 30 जनवरी 2026 तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली


लंबे समय से भारतीय सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। गढ़वाल राइफल्स द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह रैली आगामी 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच जीबीएस कैम्प, कोटद्वार में आयोजित की जाएगी।

भर्ती से जुड़े सभी अपडेट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को Join Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन करने की सलाह दी गई है। अभ्यर्थी अपने खाते के माध्यम से समय–समय पर जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किसी भी परेशानी की स्थिति में उम्मीदवार एआरओ लैंसडाउन से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पूछताछ के लिए भर्ती बोर्ड ने 7456874057 नंबर जारी किया है।

रैली के लिए अनिवार्य दिशानिर्देश

रैली में शामिल होने वाले युवाओं को सुबह 3 बजे तक जीबीएस कैम्प कोटद्वार में रिपोर्ट करना होगा। साथ ही प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, तथा सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी तीन-तीन फोटोकॉपी लाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ओटीपी आधारित सत्यापन के लिए JIA वेबसाइट पर पंजीकृत मोबाइल नंबर भी अपने साथ रखना होगा।

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • 8वीं पास उम्मीदवार: 8वीं की मार्कशीट और टीसी (डीईओ से सत्यापित)
  • स्थायी निवास/अधिवास/नैटिविटी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • धर्म प्रमाण पत्र
  • पुलिस सत्यापन (चरित्र प्रमाण पत्र)
  • विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित प्रमाण पत्र
  • एनसीसी एवं खेल प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों)
  • संबंध प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

महत्वपूर्ण चेतावनी

सेना भर्ती प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना आवश्यक दस्तावेजों, आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को रैली स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post