प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव पर्यटन के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। कार्बेट टाइगर रिज़र्व (CTR) के अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिज़र्व (KTR) के सोनानदी वन्यजीव विहार स्थित वतनवासा–हल्दूपड़ाव पर्यटन जोन और पाखरो जोन शनिवार से पुनः पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों जोन के लिए दिसंबर तक की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग पूरी तरह भर चुकी है। पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने दोनों मार्गों की मरम्मत कर ली है, ताकि पर्यटकों को सफर में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। डीएफओ तरुण एस ने बताया कि दोनों जोन के प्रवेश द्वारों पर रेंज अधिकारी और वन विभाग की टीम पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैनात रहेगी।
इन पर्यटन स्थलों को 15 जून को मानसून के चलते बंद किया गया था। वतनवासा–हल्दूपड़ाव जोन के लिए डे विजिट की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है, जबकि कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर के सामने CTR के रिसेप्शन सेंटर पर भी ऑफलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
कोटद्वार से वतनवासा की दूरी 47 किमी और हल्दूपड़ाव 57 किमी है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सोनानदी वन्यजीव विहार पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है और यहां बाघ, तेंदुआ, हाथी सहित कई वन्यजीवों के दीदार का अवसर मिलता है। इसी के साथ, पाखरो पर्यटन जोन भी शनिवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

Post a Comment