पौड़ी गढ़वाल में पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित, 20 नवंबर को होगा मतदान

 

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिलाधिकारी डॉ. स्वाति एस. भदौरिया ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान और सदस्य पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है।

निर्वाचन प्रक्रिया 13 और 14 नवम्बर को नामांकन पत्रों के दाखिल होने से शुरू होगी, जो प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद 15 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को 16 नवम्बर तक नाम वापसी का अवसर मिलेगा और उसी दिन चुनाव प्रतीक भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा, जबकि मतगणना 22 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर कार्य समाप्ति तक चलेगी।

जनपद में उपचुनाव के लिए पांच ग्राम प्रधान पद रिक्त हैं। इनमें थलीसैंण के सुनारगांव, रिखणीखाल की सुलमोड़ी, एकेश्वर की पालकोट, पोखड़ा की कुण्ज और कल्जीखाल की डांगी ग्राम पंचायत शामिल हैं। इसके साथ ही सभी विकासखंडों में कुल 6083 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर भी उपचुनाव आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. भदौरिया ने बताया कि उपचुनाव पूरी तरह से राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post