कोटद्वार। मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कोटद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कौड़ियां चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बुलेट चालक को साउंड पॉल्यूशन फैलाने और मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, बुलेट चालक साइलेंसर से तेज आवाज में पटाखे छोड़ते हुए गुजर रहा था। मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को रोक लिया और नियमों के उल्लंघन के आरोप में मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
जनपद पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने मोहसिन पुत्र नसीम, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार की बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर UK15 8994) को जब्त किया है। पुलिस ने चालक को भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख्त चेतावनी भी दी है।

Post a Comment