दिल्ली-कोटद्वार मार्ग पर जहरखुरानी गिरोह फिर सक्रिय, पूर्व सैनिकों ने पुलिस प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

 


दिल्ली से कोटद्वार आने-जाने वाली रोडवेज बसों में यात्रियों को निशाना बनाने वाले जहरखुरानी गिरोह फिर से सक्रिय हो गए हैं। इस बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। परिषद के सदस्यों ने बताया कि इन गिरोहों द्वारा यात्रियों को बेहोश कर लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में 9 नवंबर को दिल्ली से कोटद्वार आ रहे गोविंद सिंह रावत (67 वर्ष), निवासी ग्राम बिणंग, ब्लॉक कोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल, इस गिरोह के शिकार बने।

जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह रावत दिल्ली से रात में कोटद्वार के लिए रवाना हुए थे। सुबह कोटद्वार पहुंचने के बाद जब वे सतपुली की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें होश आया और उन्होंने पाया कि उनका बैग गायब है। उनके बैग में ₹60,000 नकद, घर की चाबियाँ, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, गैस ट्रांसफर दस्तावेज़ और एक मोबाइल फोन मौजूद थे। यह घटना रोडवेज बस नंबर UK 15A-5595 में हुई बताई जा रही है।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और बसों के ड्राइवर व कंडक्टर को यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उत्तरदायी बनाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post