कोटद्वार में अतिक्रमण पर चला पुलिस का डंडा, 28 पर कार्रवाई – ₹26,000 का जुर्माना

 

 

कोटद्वार नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी एवं यातायात बाधित होने की शिकायतों के मद्देनज़र, 5 नवंबर को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे फड़–फेरी, ठेली–रेहड़ी और दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच की। यातायात में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 26 व्यक्तियों पर ₹6000 का जुर्माना लगाया।

इसी के साथ पुलिस ने किरायेदार सत्यापन अभियान भी चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले दो मकान मालिकों पर ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, अतिक्रमण पर नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आगे भी जारी रहेगा।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post