उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह के तहत विधानसभा का विशेष सत्र जारी है। सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विस्तृत संबोधन में कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ देवभूमि की संस्कृति, गरिमा और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों या आतंक फैलाने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार प्रदेश के विकास में योगदान दिया है। “हम सबका लक्ष्य एक है — उत्तराखंड को समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाना,” उन्होंने कहा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य आंदोलन के शहीदों, देवभूमि के देवी-देवताओं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि “उत्तराखंड आज जिस मुकाम पर है, वह उनके बलिदान और दूरदृष्टि का परिणाम है।”
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्ती
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में दोहराया कि प्रदेश सरकार राज्य की जनसंख्या संतुलन, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अवैध धार्मिक स्थापनाओं पर निगरानी के लिए सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड में किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधि या सामाजिक समरसता को भंग करने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी संस्कृति और परंपरा की रक्षा हमारा नैतिक दायित्व है।”
“मदरसा शब्द से आपत्ति नहीं, पर राष्ट्रविरोध बर्दाश्त नहीं”
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उन्हें ‘मदरसा’ शब्द से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जहां राष्ट्रविरोधी गतिविधियां या आतंक से जुड़ी गतिविधियां संचालित होंगी, वहां सख्त कार्रवाई होगी। “मैं राष्ट्रवादी हूं, और ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जा सकता,” उन्होंने कहा।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की नीति “साफ नीयत, स्पष्ट नीति और पारदर्शी प्रक्रिया” पर आधारित है। उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश में न तो किसी घोटालेबाज को संरक्षण मिलता है और न ही किसी भ्रष्टाचारी को बख्शा जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को ऐसा राज्य बनाना है जो विकास के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को भी मजबूती से बनाए रखे — ताकि आने वाले वर्षों में यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण बने।”

Post a Comment