कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, क्षत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैन्सडाउन (गढ़वाल) एवं जिला प्रशासन, पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में दिनांक 8 नवम्बर 2025 (शनिवार) को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे होगा तथा यह अपराह्न 2:00 बजे तक चलेगा। इस मेले में जनपद हरिद्वार एवं कोटद्वार क्षेत्र की लगभग 14 से 15 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है। प्रतिभागी कंपनियों की संख्या में थोड़ी वृद्धि या कमी हो सकती है।
रोजगार मेले में लगभग 800 से 900 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को ₹13,000 से ₹30,000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता:
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आई.टी.आई. (फिटर, मशीनिष्ट, इलैक्ट्रिशियन, वेल्डर, ऑटोमोबाइल), डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स), बी.टेक (मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स), डी.फार्मा, बी.फार्मा, बी.एससी., एम.एससी. (केमिस्ट्री) योग्यता वाले अभ्यर्थी मेले में भाग ले सकते हैं।
मुख्य भाग लेने वाली कंपनियाँ:
Akums Healthcare Ltd., Neel Metal Products Ltd., Lotus Beauticare Products, Aludecor Lamination Pvt. Ltd., Genus Power Infrastructures Ltd., Vijai Electricals Ltd., Mirc Electronics, CIE Automotive India Ltd., SIS Ltd., Yazaki India Pvt. Ltd., Sky Space International सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियाँ।
आवश्यक दस्तावेज़:
अभ्यर्थियों को अपने नवीनतम बायोडाटा (सीवी), पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ, तथा सेवायोजन प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण सूचना:
रोजगार मेले हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निम्न दूरभाष संख्याओं पर संपर्क कर सकते हैं —
📞 9927477709, 8430909992, 8192959953, 9456734786
यह रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है, जिसमें विभिन्न उद्योगों से जुड़ी अग्रणी कंपनियाँ प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर प्रदान करेंगी।


Post a Comment