लैंसडौन कैंट क्षेत्र में गुलदार का आतंक: कुत्ते को बनाया निवाला, मासूम बालक बाल-बाल बचा

 

लैंसडौन कैंट स्कूल के निकट वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में सोमवार शाम गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सफाईकर्मी सोहन के घर के पास यह घटना घटी, जब गुलदार ने उनके दरवाजे के बाहर खड़े एक कुत्ते पर हमला कर दिया।

सोहन ने बताया कि घटना शाम करीब सात बजे की है। जैसे ही उसकी पत्नी मंजू और पुत्र तुषार घर से बाहर निकले, उन्होंने गुलदार को मौके से भागते हुए देखा। बताया जा रहा है कि हमले के बाद गुलदार कुछ देर तक पास की झाड़ियों में छिपा रहा और गुर्राता रहा।

सोहन ने बताया कि उस समय उनका दो वर्षीय पोता इशांत भी दरवाजे के पास खेल रहा था। गनीमत रही कि गुलदार ने बच्चे पर हमला नहीं किया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

गुलदार के दिखाई देने की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post