कोटद्वार : पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 85 व्यक्तियों की हुई जांच – 07 मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई

 


कोटद्वार क्षेत्र में दिनांक 16-11-2025 को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों की पहचान और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा एक विशेष सत्यापन अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत पुलिस टीम ने आमपड़ाव, जौनपुर और कलाल घाटी क्षेत्रों में घर–घर जाकर सत्यापन किया।

पुलिस ने कुल 85 व्यक्तियों का सत्यापन किया। जांच के दौरान 07 मकान मालिकों द्वारा किरायेदार सत्यापन न कराने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए ₹70,000 का जुर्माना लगाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक किया और बाहर से आने वाले नए किरायेदारों को रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य बताया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह प्रक्रिया सभी के लिए आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post