हरिद्वार में चलती रोडवेज बस से गिरा यात्री, मौके पर मौत

 


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ऋषिकुल तिराहे के पास चलती रोडवेज बस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। इस घटना ने जहां मृतक के परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया, वहीं रोडवेज की सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के प्रबंधन पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार से देहरादून जा रही रोडवेज बस जैसे ही हाईवे की ओर बढ़ी, करीब 5:15 बजे बस में अचानक जोरदार झटका लगा। इसी दौरान गेट के पास खड़े 57 वर्षीय शम्मी कुमार, निवासी राजा रोड (देहरादून), संतुलन खो बैठे और सड़क पर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झटका इतना तेज था कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। जमीन पर गिरते ही शम्मी कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी हालत मौके पर ही नाजुक हो गई। उन्हें एंबुलेंस से मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी सप्ताह हरिद्वार में रोडवेज बसों से जुड़े हादसों में यह तीसरी मौत है। इससे पहले 12 नवंबर को हरिद्वार–नजीबाबाद हाईवे पर रोडवेज की दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में दो युवाओं की जान चली गई थी। पहली घटना में सुबह रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे नीचे गिरी किशोरी बस की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गई। वहीं, दूसरी घटना उसी दिन रात को हुई, जिसमें एक होटल कर्मचारी बाइक पर जा रहा था और रोडवेज बस की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि रोडवेज बसों में बढ़ती भीड़, तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगाने जैसी लापरवाहियां आम हो चुकी हैं। इसके अलावा कई बस चालक बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। एक और हादसे ने विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों ने इसके लिए सख्त कार्रवाई व सुधार की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post