उत्तराखंड: चारा-पत्ती के लिए जंगल गई महिला पर भालू ने किया हमला, दरांती से जवाब देकर बचाई जान

 


उत्तरकाशी-चकराता क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन ग्रामीण इलाकों से जन और पशु हानि की खबरें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला खरोड़ा गांव का है, जहां चारापत्ती लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। लेकिन महिला ने साहस दिखाते हुए भालू का डटकर मुकाबला किया और अपनी जान बचाई।

घटना बीते गुरुवार की है। जानकारी के अनुसार, फकीरी देवी छानीधार क्षेत्र में चारापत्ती काट रही थीं, तभी झाड़ियों से निकले एक भालू ने उन पर हमला बोल दिया। भालू ने पंजों से वार कर महिला को ज़ख्मी कर दिया। अचानक हमले के बावजूद फकीरी देवी घबराईं नहीं और हाथ में पकड़ी दरांती से भालू पर वार करने लगीं। महिला के प्रतिकार से घबराकर भालू वहां से भाग निकला।

इसी दौरान शोर सुनकर ग्रामीण—ग्यारू दत्त डिमरी, सहजराम डिमरी, सजीत डिमरी—मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत सीएचसी चकराता ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार और एआरवी इंजेक्शन देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

ग्रामीणों का कहना है कि फकीरी देवी के पति का कुछ समय पहले निधन हो चुका है और वह खेती-बाड़ी व पशुपालन करके परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोग उनके साहस और धैर्य की सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post