कोटद्वार: पोखड़ा ब्लॉक में फिर गुलदार ने घास काट रही महिला पर किया हमला, गंभीर घायल

 


कोटद्वार के पोखड़ा ब्लॉक के घंडियाल गांव में गुलदार ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। घटना में प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार प्रभा देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने उन पर धावा बोल दिया।

महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया, लेकिन तब तक प्रभा देवी को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इससे पहले भी इसी क्षेत्र के बगड़ी गांव में 13 नवंबर को गुलदार ने वृद्धा रानी देवी को मौत के घाट उतार दिया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post